सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस यूनिट

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के साथ-साथ अब मरीजों को सुपर स्पेशिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 07:11 PM (IST)
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस यूनिट
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस यूनिट

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के साथ-साथ अब मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी डायलिसिस यूनिट की सुविधा मिलेगी। साथ ही आइसीसीयू यूनिट खोलने पर भी विचार-विमर्श चल रही है। उक्त बातें अस्पताल के अधीक्षक गयाराम नस्कर ने कही है। उन्होंने कहा कि मरीजों का दबाव कम करने के लिए ही डायलिसिस विभाग शुरू किया गया है। जिला अस्पताल में महीने में 70 मरीजों को निश्शुल्क परिसेवा दी जाती है। इसके अलावा आइसीसीयू यूनिट खोले जाने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग से जरूरी काम किए जा रहे हैं। वर्ष 2015 में आउटडोर विभाग के माध्यम से जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ। गत नवंबर महीने से मरीजों को भर्ती लेने का काम शुरू हुआ। जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल से सर्जरी मेडिसीन समेत तीन जरूरी विभाग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सिफ्ट कराई गई। यहां से मरीजों को काफी सुविधा मिल रही है।

chat bot
आपका साथी