जमीन होने पर भी नहीं हो रहा दमकल केंद्र का निर्माण

- वीरपाड़ा के दिनबाजार के व्यवसायियों में डर का माहौल, आग लगी तो होगा काफी नुकसान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 05:48 PM (IST)
जमीन होने पर भी नहीं हो रहा दमकल केंद्र का निर्माण
जमीन होने पर भी नहीं हो रहा दमकल केंद्र का निर्माण

- वीरपाड़ा के दिनबाजार के व्यवसायियों में डर का माहौल, आग लगी तो होगा काफी नुकसान

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: कोलकाता के बागड़ी मार्केट के भयावह अग्निकांड के बाद वीरपाड़ा के दिनबाजार के व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। व्यवसायियों को डर है कि अगर दिनबाजार में आग लगती है तो बचना मुश्किल हो जाएगा। करीब तीन साल पहले वीरपाड़ा से फालाकाटा वाले रास्ते में वीरपाड़ा चाय बागान की ओर से दमकल बनाने के लिए जमीन दिया गया था। लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ।

वीरपाड़ा दिनबाजार व्यवसायी समिति के कोषाध्यक्ष स्वरूप चंद ने कहा कि दिनबाजार व हाटखोला इलाके में 500 से अधिक व्यवसायी हैं। इसमें कपड़ा, जूता, बर्तन, लकड़ी समेत अन्य सामग्री की दुकानें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दिनबाजार में आग लगने के बाद ब्लॉक प्रशासन की ओर से तीन महीने के भीतर दमकल केंद्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। वर्ष 2017 में वीरपाड़ा में कई बार अग्निकांड की घटनाएं हुई। काफी नुकसान भी हो चुका है, पर दमकल केंद्र नहीं बनने से व्यवसाय वर्ग काफी चिंतित हैं।

व्यवसायी विजय साह ने आक्रोशित होकर कहा कि आग लगने व प्रशासन की ओर से वादा करने के बाद भी दमकल केंद्र का काम शुरू नहीं हुआ। जमीन खाली पड़ा हुआ है। फलस्वरूप यहां पर किसी प्रकार की अग्निकांड की घटनाएं होने से धुपगुड़ी व हेमिलटनगंज से दमकल बुलाना पड़ता है। वहीं दमकल के देरी से आने पर लोगों का काफी नुकसान हो जाता है।

अलीपुरद्वार जिला परिषद की सभाधिपति शीला दास ने कहा कि वह कुछ दिनों पहले ही पदभार संभाली हैं। इस बारे में छानबीन कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी