श़ॉपिंग मॉल के रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप, दमकल कर्मियों ने किया काबू

जलपाईगुड़ी के एक शॉपिंग मॉल के रेस्टोरेंट में आग लगने के हड़कंप मच गया। दमकल की दो गाड़ियों ने तुरंत पहुंच कर आग को काबू में किया।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 06:59 PM (IST)
श़ॉपिंग मॉल के रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप, दमकल कर्मियों ने किया काबू
श़ॉपिंग मॉल के रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप, दमकल कर्मियों ने किया काबू
जलपाईगुड़ी, [जागरण संवाददाता]।  जलपाईगुड़ी में डीबीसी रोड स्थित एक शापिंग मॉल के भीतर रेस्टोरेंट में रविवार की दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ओवेन से लगी थी। इस अग्निकांड में अधिक क्षति नहीं हुई है। सूचना मिलते ही दमकल को इंजन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के पास ही अन्य शापिंग मॉल, बैंक व पेट्रोल पंप हैं।जल्दी ही आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

बताया गया कि दोपहर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल के कर्मियों ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्टोरेंट के मालिक प्रीतम सरकार ने कहा कि अचानक कब आग लग गई, पता नहीं चला। फिलहाल रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी