जंगली हाथी ने हमला कर दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

गुरुवार की रात को एक जंगली हाथी अलीपुरद्वार जिले के जय वीरपाड़ा चाय बागान के प्रेम नगर लाइन में घुस कर चाय श्रमिकों के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:04 PM (IST)
जंगली हाथी ने हमला कर दो घरों को किया क्षतिग्रस्त
जंगली हाथी ने हमला कर दो घरों को किया क्षतिग्रस्त
वीरपाड़ा [संवादसूत्र] । अलीपुरद्वार जिले के जय वीरपाड़ा चाय बागान के प्रेमनगर लाइन में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने घुसकर तबाही मचाई। उसने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया गया कि हाथी ने पहले चाय श्रमिक गोसाई मुंडा के पक्के घर पर हमला किया। उसने घर की दीवार को तोड़ दिया। इसके बाद चाय श्रमिक तूफान मिंज के कच्चे घर को तोड़ कर अंदर घुसा और घर में रखी खाद्य सामग्री डकार गया। वन विभाग के दलगांव के डिप्टी रेंजर प्रकाश थापा ने हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त घरों के मालिक चाय श्रमिकों को नियम के तहत वन विभाग के पास क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन करने को कहा। उन्होंने कहा अगर हाथी द्वारा तोड़े गए घर चाय श्रमिकों के निजी थे तो सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति अवश्य मिलेगी। चाय बागान प्रबंधन द्वारा तैयार आवासन हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त होने पर वन विभाग की ओर से कोई क्षतिपूर्ति नहीं मिलती है।
chat bot
आपका साथी