खेलकूद के प्रति उत्साहित करने के लिए डुवार्स प्रीमियर लीग

- 17 नवंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन, 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला संवाद सूत्र, वीरपाड़ा:

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 05:06 PM (IST)
खेलकूद के प्रति उत्साहित करने के लिए डुवार्स प्रीमियर लीग
खेलकूद के प्रति उत्साहित करने के लिए डुवार्स प्रीमियर लीग

- 17 नवंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन, 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: युवा समाज को खेलकूद के प्रति उत्साहित करने व नशा मुक्त समाज बनाने के लक्ष्य से डुवार्स के वीरपाड़ा में डुवार्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) नामक फुटबॉल प्रतियोगिता का ट्रायल शुरू हुआ। रविवार को वीरपाड़ा के हाईस्कूल मैदान में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। डीपीएल के महासचिव कमल मल्लिक ने कहा कि डुवार्स में प्रतिभाओं का अभाव नहीं है। अगर मौका दिया जाए तो डुवार्स के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में भी बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यहां के युवा समाज वर्तमान समय में नशे की लत व मोबाइल के चलते मैदान तक नहीं आ रहे हैं। इसलिये युवाओं को खेल को लेकर उत्साहित करने के लिए डीपीएल का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी जिले से करीब 250 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। यहां डीपीएल के छह टीमों के मालिक मौजूद थे। इसमें जयगांव फुटबॉल क्लब के लिकन पाल, बॉर्डर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (डुवार्स) के अशोक टोटो, उत्तम थापा व थामबे शेरपा, डुवार्स टाइगर यूनाइटेड के जय बोस, गैरकाटा फुटबॉल क्लब के साको मुंडा, तुलसीपाड़ा के संजय लामा व दलमोड़ के मुकेश मंगर मौजूद थे। डीपीएल के तहत होने वाला ख्ेाल वीरपाड़ा, हंटापाड़ा, गैरकाटा व जटेश्वर के मैदान में खेला जाएगा। आगामी 17 नवंबर को डीपीएल का उद्घाटन होगा। फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी