छह महीने बाद पिकअप बरामद

संवाद सूत्र, जयगांव: छह महीने के प्रयास के बाद जयगांव पुलिस ने भूटान के पिकअप चालक हत्याकां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 07:01 PM (IST)
छह महीने बाद पिकअप बरामद
छह महीने बाद पिकअप बरामद

संवाद सूत्र, जयगांव: छह महीने के प्रयास के बाद जयगांव पुलिस ने भूटान के पिकअप चालक हत्याकांड मामले में गायब हुई पिकअप को बिहार के सुपौल जिले से बरामद किया। जयगांव थाना के प्रभारी बिराज मुखर्जी ने कहा कि इस अभियान में जयगांव पुलिस के साथ भूटान के रॉयल इंसोरेंस कारपोरेशन के अधिकारी भी शामिल थे।

ज्ञातव्य है कि भूटान के छुक्का निवासी छिरिंग दोरजी गत 24 अप्रैल से पिकअप वैन के साथ ही लापता था। 28 अप्रैल को परिवार वालों ने जयगांव थाने में लापता की शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद छानबीन के दौरान गत छह मई को हासीमारा थाना के अंर्तगत मधु जंगल के पास छिरिंग का शव बरामद हुआ था। जांच में पुलिस ने छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसमें तीन डुवार्स व तीन भूटान के निवासी थे।

chat bot
आपका साथी