नदी किनारे मिला युवती का शव

संवाद सूत्र वीरपाड़ा गुरुवार सुबह को रेती नदी के पार एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:53 PM (IST)
नदी किनारे मिला युवती का शव
नदी किनारे मिला युवती का शव

संवाद सूत्र, वीरपाड़ा: गुरुवार सुबह को रेती नदी के पार एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक का नाम अमृता उरांव (19) है। वह वीरपाड़ा थाना के अंतर्गत जयवीरपाड़ा चाय बागान की निवासी थी। प्राथमिक अनुमान है कि हाथी के हमले से ही युवती की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो युवती का अपना कोई नहीं था। वह गाय चराकर अपना दिन गुजारा करती थी। प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी वह गाय चराने निकली थी, लेकिन रातभर घर नहीं लौटी। सुबह होते ही पड़ोसियों ने युवती की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान रेती नदी के पार युवती का शव देखा गया। इधर, वन विभाग की माने तो जहां शव मिला है, वह वन विभाग से बाहर का इलाका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कोई सटीक जानकारी मिल पाएगी। वन विभाग के वार्डन सीमा चौधरी ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगी।

chat bot
आपका साथी