अलीपुरद्वार में विश्व डुवार्स उत्सव का रंगारंग शुभारंभ

अलीपुरद्वार जिले में उत्तर बंगाल तथा जिले का लोकप्रिय विश्व डुवार्स उत्सव शनिवार से शुरू हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 07:52 PM (IST)
अलीपुरद्वार में विश्व डुवार्स उत्सव का रंगारंग शुभारंभ
अलीपुरद्वार में विश्व डुवार्स उत्सव का रंगारंग शुभारंभ

संवाद सूत्र, अलीपुरद्वार : उत्तर बंगाल तथा जिले का लोकप्रिय विश्व डुवार्स उत्सव का रंगारंग शुभारंभ शनिवार को अलीपुरद्वार पैरेड ग्राउंड मैदान में हुआ। रंगारंग रैली के बाद तृणमूल के कई बड़े नेताओं की उपस्थिति में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने दीप जलाकर उत्सव का शुभारंभ किया। उत्सव का समापन सात जनवरी को होगा। डुवार्स उत्सव के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि कूचबिहार के मदन मोहन का रासमेला, अलीपुरद्वार के विश्व डुवार्स उत्सव व उत्तर बंगाल उत्सव को एकसाथ राष्ट्रीय उत्सव का मर्यादा देनी चाहिए। उत्सव कमेटी के महासचिव तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि विश्व डुवार्स उत्सव जैसा बड़ा उत्सव राज्य में दूसरा नहीं है। 10 दिनों के उत्सव का उन्होंने लोगों से भरपूर आनंद लेने का आह्वान किया। सिलीगुड़ी-तराई-डुवार्स कल्चरल बोर्ड के सदस्य मोहन शर्मा ने कहा कि डुवार्स आने पर लोगों को मिनी इंडिया का निदर्शन मिलेगा। 10 दिनों के विश्व डुवार्स उत्सव में छोटे भारत का दर्शन होगा। डुवार्स उत्सव के मद्देनजर पैरेंड ग्राउंड को बड़े ही बेहतरीन अंदाज में सजाया गया है। उत्सव में सरकारी-प्राइवेट स्टॉल, एक्सपो मेला, अत्याधुनिक तीन मंच शामिल है। उत्सव के दौरान देश, राज्य व उत्तर बंगाल के प्रख्यात कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। भूटान व पड़ोसी राज्य के कलाकारों को भी उत्सव में कार्यक्रम पेश करते देखा जाएगा। जिला प्रशासन की मदद से उत्सव का बजट एक करोड़ रुपये पार हो गया है। डुवार्स उत्सव के मद्देनजर पैरेड ग्राउंड को सुरक्षा कबच से ढक दिया गया है। स्निफर डॉग, विशेष पुलिस बल तैनात है।

chat bot
आपका साथी