सर्किट बेंच को मजबूत करने का प्रयास करेंगे: किरण रिजजू

- बेंच में स्थाई बुनियादी सुविधाओं को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से करेंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 05:17 PM (IST)
सर्किट बेंच को मजबूत करने का प्रयास करेंगे: किरण रिजजू
सर्किट बेंच को मजबूत करने का प्रयास करेंगे: किरण रिजजू

- बेंच में स्थाई बुनियादी सुविधाओं को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से करेंगे बात

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: कोलकाता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के स्थाई बुनियादी सुविधाओं को स्थापित करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात करेंगे। जल्द ही मुख्य न्यायाधीश यहां आएंगे। इसके बाद सर्किट बेंच को और अधिक शक्तिशाली बनाया जाएगा। मंगलवार को जलपाईगुड़ी पहुंचे केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजजू ने उक्त बातें कही। इस दिन वकीलों की तरफ से मंत्री के समक्ष जलपाईगुड़ी में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राईबूनल की मांग की गई।

इस दिन जलपाईगुड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजजू ने सबसे पहले सर्किट बेंच के सामने आयोजित सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया। इसके बाद सर्किट बेंच के कर्मचारियों और वकीलों से बात की। फिर भवन में विशष्टजनों के साथ विशेष चर्चा की। मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को न्याय के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी। उनलोगों को सहयोग किया जाएगा। लोगों के दुआर पर पहुंचकर न्याय दी जाएगी। न्याय व्यवस्था को और भी मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। मंत्री ने कहा कि उनके पास वकीलों ने कुछ मांग की है। उसे ध्यान में रखकर उत्तर बंगाल के विकास के लिए सर्किट बेंच को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। यहां ज्यादा से ज्यादा न्यायाधीश को लेने का प्रयास हो रहा है। फिलहाल 2-3 न्यायाधीश बैठ रहे हैं। अब उत्तर बंगाल के लोगों को न्याय पाने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा। तृणमूल, सीपीएम और कांग्रेस ने बंगाल की कानून व्यवस्था को चौपट कर दिया है। पश्चिम बंगाल नॉर्थ-इस्ट का बड़ा भाई है, लेकिन अगर बड़े भाई का ही विकास नहीं होगा तो छोटे भाई की उन्नति नहीं की जा सकती है। यहां भाजपा की सरकार आनी चाहिए थी। फिलहाल उत्तर बंगाल से ही परिवर्तन की यात्रा शुरू हुई है। इस दिन मंत्री के साथ जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ जयंत कुमार राय, भाजपा के जिलाध्यक्ष बाप्पी गोस्वामी समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी