स्वास्थ्य मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन

संवादसूत्र धुपगुड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को धुपगुड़ी जिला परिषद के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 07:50 PM (IST)
स्वास्थ्य मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन

संवादसूत्र, धुपगुड़ी : तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को धुपगुड़ी जिला परिषद के डाक बांग्लो में स्वास्थ्य मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करने के अलावा 70 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। इसमें महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस दिन कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व शिविर का उद्घाटन जलपाईगुड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने किया।

हालांकि कार्यक्रम के बीच तृणमूल युवा नेता सैकत चटर्जी ने एनआरसी मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एनआरसी के नाम पर बांग्ला भाषा के लोगों को बरगला रही है।

इधर तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विप्लव घोष ने कहा कि पिछले 14 सालों से तृणमूल युवा कांग्रेस स्वास्थ्य मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है। इस साल भी इसी तरह से आयोजन किया गया है। अगस्त महीने में होने की बात थी। लेकिन किसी कारणवश इसका आयोजन सितंबर महीने में किया गया।

chat bot
आपका साथी