पूजा के बाद भी बगराकोट चाय श्रमिकों को नहीं मिला बोनस

- बकाया मजदूरी व बोनस की मांग को लेकर श्रमिक नहीं कर रहे काम गेट के बाहर किया प्रदर्श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:22 PM (IST)
पूजा के बाद भी बगराकोट चाय श्रमिकों को नहीं मिला बोनस
पूजा के बाद भी बगराकोट चाय श्रमिकों को नहीं मिला बोनस

- बकाया मजदूरी व बोनस की मांग को लेकर श्रमिक नहीं कर रहे काम, गेट के बाहर किया प्रदर्शन संवाद सूत्र, मालबाजार: पूजा समाप्त होते ही बागराकोट चाय बागान के श्रमिकों ने बोनस समेत बकाया मजदूरी भुगतान करने की मांग उठाई है। सोमवार सुबह से बागान के गेट के सामने श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान श्रमिकों ने मुख्य गेट पर ताला लगाने की भी कोशिश की। श्रमिकों की माने तो पूजा से पहले तराई व डुवार्स के डंकंस समूह के किलकोट, नागेश्वरी, गंगाराम, बगराकोट व वीरपाड़ा चाय बागान को नौ फीसदी की दर से बोनस देने का फैसला हुआ था। इसमें नागेश्वरी, किलकोट व गंगाराम चाय श्रमिकों को पहले ही बोनस दे दिया गया लेकिन वीरपाड़ा व बगराकोट के चाय श्रमिकों को पूजा बीत जाने के बाद भी बोनस नहीं मिला।

चंपा मंगर, बिरिया उरांव, विष्णु उरांव जैसे श्रमिकों ने बताया कि बोनस के साथ-साथ चार सप्ताह का मजदूरी भी श्रमिकों नहीं मिला है। इसके अलावा भी कई प्रकार का बकाया है। मांगने पर मालिक पक्ष द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। गत दो अक्टूबर से वे लोग काम भी नहीं कर रहे हैं। श्रमिकों ने वर्तमान मालिक को हटाने की भी मांग की है। इस दिन हालात को बेकाबू होते देख माल पुलिस मौके पर पहुंची। माल एसडीओ विवेक कुमार ने कहा कि द्विपक्षीय समझौता होने के बाद भी श्रमिकों को अब तक बोनस नहीं मिलने की शिकायत श्रमिकों द्वारा की गई है। छुट्टी बीतने के बाद भी श्रमिक काम पर नहीं जा रहे हैं। इस मामले को श्रम विभाग के सामने रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी