शिविर में मलेरिया को लेकर किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, चामुर्ची: बंद चाय बागान सुरेंद्र नगर स्थित टीजी प्राथमिक स्कूल में आज मलेरिया को लेकर ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 07:41 PM (IST)
शिविर में मलेरिया को लेकर किया गया जागरूक
शिविर में मलेरिया को लेकर किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, चामुर्ची: बंद चाय बागान सुरेंद्र नगर स्थित टीजी प्राथमिक स्कूल में आज मलेरिया को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल के शिक्षक प्रभारी वीर कुमार कामी ने बताया कि बारिश के समय में ही मलेरिया जन्म लेती है। यह रोग चाय बागान इलाकों में काफी जानलेवा बीमारी है। जानकारी के अभाव के कई लोग रोग से पीड़ित होकर भी उचित इलाज नहीं करवा पाते हैं। इस कारण अकाल मृत्यु हो जाती है। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने बीमारी के लक्षण, रोकथाम के उपाय व उपचार के बारे में जानकारी दी। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। ज्ञातव्य है कि मलेरिया को लेकर सभी प्राथमिक स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि इस रोग के कारण किसी की मौत न हो। चाय बागान इलाकों को मलेरिया जोन के रूप में माना जाता है। प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग मलेरिया का शिकार होते हैं।

chat bot
आपका साथी