नोटबंदी के खिलाफ युवा तृकां ने की सभा

चामुर्ची: नोटबंदी को लेकर बुधवार बानरहाट थाना अंर्तगत बिन्नागुड़ी मिलन संघ मैदान में युवा तृणमूल कांग

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 10:15 PM (IST)
नोटबंदी के खिलाफ युवा तृकां ने की सभा

चामुर्ची: नोटबंदी को लेकर बुधवार बानरहाट थाना अंर्तगत बिन्नागुड़ी मिलन संघ मैदान में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में गंभीर आर्थिक तंगी के हालात उत्पन्न हो सकती है। नोटबंदी से कालेधन वालों को नहीं बल्कि गरीब किसान, मजदूर, श्रमिक समेत आम जनता को ही परेशानी हो रही है। सभा के दौरान जिला परिषद सभाधिपति नूरजहां बेगम महिला नेत्री सीमा चौधरी समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी