नोटबंदी को लेकर तृकां ने निकाली प्रतिवाद रैली

संवाद सूत्र, जयगांव: नोटबंदी के फैसले का सबसे ज्यादा असर चाय बागान श्रमिकों पर देखा जा रहा है। इस का

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 09:33 PM (IST)
नोटबंदी को लेकर तृकां ने निकाली प्रतिवाद रैली

संवाद सूत्र, जयगांव: नोटबंदी के फैसले का सबसे ज्यादा असर चाय बागान श्रमिकों पर देखा जा रहा है। इस कारण श्रमिक परिवार चाय के फूल खाने तक को मजबूर हैं। वेतन को लेकर विभिन्न विपक्षी दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार दलसीगपाड़ा त़ृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने सड़क पर उतरकर नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन किया। अंचल कार्यकारणी अध्यक्ष संभू जायसवाल ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ही पूरे डूवार्स के साथ ही दलसीगपाड़ा क्षेत्र के बागान श्रमिकों का भी बुरा हाल है। इलाके में एकमात्र ग्रामीण बैंक है। इस कारण प्रबंधक पैसा दे पाने में असमर्थ हैं। नोटबंदी के कारण श्रमिकों में भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि चाय श्रमिकों के अलावा विधवा भत्ता, मनरेगा, सरकारी कर्मचारियों को मासिक भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली गई। रैली विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए ग्रामीण बैंक के पास आकर समाप्त हुई। वहां पर कार्यकर्ताओं ने बैंक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क जाम भी किया गया। बैंक प्रबंधक द्वारा अगले सप्ताह लोगों का पैसा देने का भरोसा दिलाया गया है। इसके बाद भी आंदोलन समाप्त किया गया। बुधवार की रैली में तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष बादल लामा, गणेश आले, मोहम्मद पिकु, अशोक साह समेत अन्य पार्टी सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी