बोनस की मांग को लेकर आज गेट मीटिंग

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:32 PM (IST)
बोनस की मांग को लेकर आज गेट मीटिंग

नागराकाटा : जल्द बोनस के भुगतान की मांग को लेकर राज्य सरकार के अधीन हिला चाय बागान के श्रमिक आंदोलन शुरु करने जा रहे हैं। सोमवार की सुबह काम पर जाने से पूर्व यहां के श्रमिक गेट मीटिंग कर बोनस की मांग को लेकर मुखर होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी बोनस की मांग को लेकर बागान के श्रमिक आंदोलनरत थे। इस बार तृकां समर्थित तराइ-डुवार्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की बागान यूनिट ने आंदोलन का आगाज किया है। रविवार को यूनियन की बागान यूनिट के सचिव दुर्गा महाली ने बताया कि उच्च स्तरीय सूत्र के अनुसार पता चला है कि आगामी 27 सितंबर को बोनस दिया जाएगा। इस बार एक अक्टूबर को दुर्गा पूजा शुरु हो रही है। बोनस की राशि मिलने के बाद खरीदारी के लिए श्रमिकों के पास मात्र तीन रोज शेष रह जाएंगे। पिछले बार भी सप्तमी को बोनस दिया गया था। यूनियन पूजा के पहले बोनस दिए जाने की मांग कर रही है। उधर, प्रोग्रेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष किरण कालिंदी ने कहा कि बोनस के अलावा प्रबंधन की गड़बड़ी के चलते यह बागान हर तरह से संकटग्रस्त है। सोमवार की गेट मीटिंग में उनकी यूनियन भी शामिल होगी।

chat bot
आपका साथी