युवाओं को संगठित करने के लिए 11 से रथयात्रा

रानीगंज : भारतीय जनता युवा मोर्चा के रानीगंज मंडल की नई 12 सदस्य नई कमेटी का गठन मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 11:56 PM (IST)
युवाओं को संगठित करने के लिए 11 से रथयात्रा
युवाओं को संगठित करने के लिए 11 से रथयात्रा

रानीगंज : भारतीय जनता युवा मोर्चा के रानीगंज मंडल की नई 12 सदस्य नई कमेटी का गठन मंगलवार को रानीगंज के ब्राह्मण भवन में बैठक के दौरान किया गया। बैठक में युवा मोर्चा के आसनसोल जिला के नेता संतोष वर्मा, दिनेश ¨सह, सभापति ¨सह दिनेश सोनी आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सागर राय को रानीगंज मंडल का अध्यक्ष, दीपक साव, चंद्रशेखर मंडल, विकास बर्मन को उपाध्यक्ष, राजा बर्मन तथा रितेश पांडे को महासचिव, विक्की साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संतोष वर्मा ने कहाकि पूरे देश के युवाओं को संगठित होकर कार्य करने के उद्देश्य से आगामी 11 से 18 जनवरी तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संकल्प अभियान रथयात्रा निकाली जा रही है । यह रथयात्रा दीघा से आरंभ होकर कूचबिहार तक जाएगी। उन्होंने कहाकि 12 जनवरी को रथयात्रा पश्चिम वर्दमान जिले की परिक्रमा करेगी। रथयात्रा में झारखंड, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य रूप से मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि युवाओं को संगठित होकर कार्य करना है एवं केंद्र सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्य को अपने स्तर से जन-जन तक पहुंचाना है।

chat bot
आपका साथी