दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाये ज्वेलरी दुकानदार

संवादसूत्र बराकर आसनसोल के गणपति ज्वेलर्स से दो करोड़ की लूट की घटना के बाद कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज सोमनाथ भट्टाचार्य ने शुक्रवार को बराकर फाड़ी परिसर में सोना चांदी के दुकानदारों के साथ बैठक की।संवादसूत्र बराकर आसनसोल के गणपति ज्वेलर्स से दो करोड़ की लूट की घटना के बाद कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज सोमनाथ भट्टाचार्य ने शुक्रवार को बराकर फाड़ी परिसर में सोना चांदी के दुकानदारों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:55 PM (IST)
दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाये ज्वेलरी दुकानदार
दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाये ज्वेलरी दुकानदार

संवादसूत्र, बराकर: आसनसोल के गणपति ज्वेलर्स से दो करोड़ की लूट की घटना के बाद कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज सोमनाथ भट्टाचार्य ने शुक्रवार को बराकर फाड़ी परिसर में सोना चांदी के दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल थे। इस दौरान कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज सोमनाथ भट्टाचार्य ने दुकानदारों से कहा कि दुकान के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये। दुकान के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को खबर दे । जिससे समय रहते कारवाई की जा सके । बराकर शहर झारखंड से सटी सीमा पर स्थित है । जिस कारण यह शहर संवेदनशील है। चिरकुंडा पुल के पास दिनभर नाकाबंदी रहती है। फिर भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और पुलिस की ओर से व्यापारियों को हरसंभव सहयोग किया जायेगा । इस मौके पर बराकर फाड़ी प्रभारी रविद्रनाथ दुलइ ने कहाकि आसनसोल की घटना के बाद से पुलिस पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है। दुकानदारों को खुद भी थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा । इस मौके पर अशोक बर्मन ,राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पिटू भट्टाचार्य, मलय कर्मकार, अरिदम रखित, शंकर शर्मा, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, रामेश्वर भगत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी