खुट्टाडीह में तृकां ने परिवहन रोका

पाण्डेश्वर : पाण्डेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी से कोयला की ढुलाई करने वाले डंपरों का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 07:16 PM (IST)
खुट्टाडीह में तृकां ने परिवहन रोका
खुट्टाडीह में तृकां ने परिवहन रोका

पाण्डेश्वर : पाण्डेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी से कोयला की ढुलाई करने वाले डंपरों का आवागमन तृकां द्वारा ठप कर दिया गया। जहां सड़कों पर पानी छिड़काव की मांग की गई। आंदोलन का नेतृत्व तृकां नेता संतोष पासवान ने किया। जहां दर्जनों महिला, पुरूष व युवक मौजूद थे। लोगों का कहना है कि तेज गति से कोयला लेकर चलने वाले डंपरों पर अंकुश लगाना जरूरी है, डंपर चलने से उड़ने वाले धूलकणों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। धूलकण से एरोड्रम की सड़क पर अंधेरा छा जाता है और कई लोग गिर कर घायल भी हो चुके है। पैदल या बाइक से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है। प्रबंधन या ट्रांसपोर्टर को एरोड्रम सड़क पर पानी का छिड़काव हरदम करना होगा, तभी यह आंदोलन समाप्त होगा। प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा आश्वासन देने के बाद परिवहन चालू किया गया। मौके पर पंचायत सदस्य प्रकाश पासवान, हैदर मंडल, त्रिलोकी पासवान, सुजीत ¨सह, अनिरूद्ध ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी