आसनसोल मेंराजनीतिक सरगर्मी तेज

आसनसोल : लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ-साथ राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है, चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 05:05 PM (IST)
आसनसोल मेंराजनीतिक सरगर्मी तेज
आसनसोल मेंराजनीतिक सरगर्मी तेज

आसनसोल : लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ-साथ राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है, चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच उठा पटक का दौर शुरू हो चुका है। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 59 में दर्जनों की संख्या में भाजपा समर्थक राजा गुप्ता के नेतृत्व में टीएमसी में शामिल हो गये। आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने उन समर्थकों को झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल कराया। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बीते पांच साल में देश में विकास के नाम पर जनता को ठगा गया। सिर्फ लोगों को बांटने का काम किया गया। मोदी जी के आने पर भले ही अच्छे दिन नहीं आये, लेकिन अब उनके जाने के बाद ही देश के अच्छे दिन आयेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी को एकजुट होकर कमर कसकर मैदान में उतरना होगा। क्योंकि भाजपा विकास के नाम पर नहीं बल्कि सांप्रदायिकता फैलाकर वोट पाना चाहती है। इस परिस्थिति में युवाओं को सजग रहने की जरूरत है। सही एवं गलत का फैसला सोच समझकर करना होगा। यहां सैकड़ों लोगों के बीच कंबल भी बांटा गया। इस मौके पर उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य मीर हासिम, पार्षद अमित तुलस्यान, पार्षद अभिजीत आचार्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी