आधुनिक तकनीक का उपयोग करे जवान: आइजी

संवाद सहयोगी, कुल्टी: कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ व‌र्क्स के सीआइएसएफ यूनिट का शुक्रवार को सीआइएसए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 08:46 PM (IST)
आधुनिक तकनीक का उपयोग करे जवान: आइजी
आधुनिक तकनीक का उपयोग करे जवान: आइजी

संवाद सहयोगी, कुल्टी:

कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ व‌र्क्स के सीआइएसएफ यूनिट का शुक्रवार को सीआइएसएफ दक्षिण पूर्व सेक्टर के आइजी एएन महापात्रा ने निरीक्षण किया । सीआइएसएफ यूनिट में सुबह लगभग 9 बजे पहुंचे सीआइएसएफ के आइजी एएन महापात्रा का कुल्टी यूनिट के सहायक समादेष्टा आरके चुरिया ने स्वागत किया। इसके पश्चात आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस दौरान आइजी ने पौधरोपण किया, इसके पश्चात यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आइजी ने जवानों के मेस, रखरखाव, क्वार्टर आदि का जायजा लिया। साथ ही सेल ग्रोथ व‌र्क्स प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की। आइजी एएन महापात्रा ने जवानों को फिटनेस पर ध्यान देने को कहा। साथ ही जवानों को हिदायत दी कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर जवान अपने आपको सक्षम बनाये । निरीक्षण के पश्चात आइजी बर्नपुर लौट गए। इस दौरान डीआइजी आइएसपी दीपक वर्मा, ईसीएल शीतलपुर के समादेष्टा मिथलेश कुमार, सीआइएसएफ कुल्टी यूनिट के सहायक समादेष्टा आरके चुरिया, इंस्पेक्टर विप्लव हालदार एवं सब इंस्पेक्टर टीपी ¨सह आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी