बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

पाण्डेश्वर ईसीएल में चल रहे 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:38 AM (IST)
बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ

पाण्डेश्वर : ईसीएल में चल रहे 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को 12वें दिन पाण्डेश्वर क्षेत्र के तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया गया और क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के संदेश को बताया गया। क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने केंद्रा पंचायत के जयपुरिया हाई स्कूल में स्वच्छता का पाठ छात्रों को पढ़ाया गया। जहां उन्हें स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। सीएसआर अधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने आसपास में साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए और खुद भी सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रहकर स्वच्छ समाज की कल्पना कर सकते है। हम सभी को सफाई को अपने अंग का हिस्सा बना लेने की जरूरत है। वर्ष भर सफाई के लिए तत्पर होना चाहिए। तभी यह मिशन कामयाब होगा। बैद्यनाथपुर पंचायत के रखाचंद्र बालिका विद्यालय में भी स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी