पत्थर मिश्रित कोयला आने की शिकायत

बराकर: दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन अंडाल डीएसटीपीएस ने बीसीसीएल एरिया बारह प्रबंधन के खिलाफ क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 05:56 PM (IST)
पत्थर मिश्रित कोयला आने की शिकायत
पत्थर मिश्रित कोयला आने की शिकायत

बराकर: दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन अंडाल डीएसटीपीएस ने बीसीसीएल एरिया बारह प्रबंधन के खिलाफ कोयला में पत्थर मिलाने की लिखित शिकायत धनबाद कोयला भवन स्थित क्वालिटी कंट्रोल के जीएम से की है । जिसको लेकर एरिया बारह के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीसीसीएल एरिया बारह की एनएल ओसीपी की रेलवे साइ¨डग से प्रतिमाह 20 से 25 रेलवे रैक कोयला डीएसटीपीएस अंडाल भेजा जाता है। एक समझौता के तहत बीसीसीएल प्रबंधन को पावर प्लांट को जी 6 ग्रेड का कोयला साइज बनाकर देना है। लेकिन बीसीसीएल एरिया बारह के अधिकारियों से कोयला में पत्थर मिलाने की शिकायत बार- बार किए जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। विगत 6 माह से लगातार शिकायत की जा रही है । इसके पश्चात डीएसटीपीएस के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर फ्यूल ने कोयला भवन स्थित क्वालिटी कंट्रोल के जीएम से लिखित शिकायत कर कहा है कि कोयला की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। शिकायत में कहा गया है कि पत्थर मिला कोयला आने से बिजली उत्पादन में नुकसान उठाना पड़ता है । स्टील प्लांट में बिजली बनाने के पूर्व जिस मशीन में कोयला को डाला जाता है । पत्थर रहने के कारण मशीन कई बार ब्रेकडाउन हो जाती है । जिससे काम बाधित होता है । गुरुवार की शाम को भी पत्थर मिला हुआ कोयला आपूर्ति किए जाने पर रेलवे रैक को रोक दिया गया। केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कोयला की गुणवत्ता में सुधार को लेकर कोल इंडिया को कड़ा संदेश दिया है । उसके बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है ।

............

पूरी कोशिश की जाती है कि पत्थर न जाए: जीएम

इस संबंध में एरिया बारह के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने बताया कि खदान के अंदर कोयला खनन के दौरान कोई सिम ऐसी आ जाती है जो पानी में गीली होती है । पत्थर के रहने के बावजूद देखने में कोयला जैसी लगती है । ऐसी सिम कोयला के साथ मिलकर आने पर परेशानी होती है । उसके बावजूद कोयला से पत्थर छंटाई करने के लिए 20 कर्मचारियों को लगाया जाता है । जिससे कोयला में पत्थर नहीं जाए। कोयला का साइज करने के लिए फ्रीडर मशीन का इस्तेमाल करने के अलावा अन्य मशीनों को भी लगाया जाता है । हमलोगों की पूरी कोशिश होती है कि कोयला में पत्थर नहीं जाए। उक्त कंपनी को बहुत कम दर पर कोयला दिया जाता हैं । आज शुक्रवार को वह और एरिया सेल्स मैनेजर टी मंडल रेलवे साइ¨डग में खड़े होकर देखते रहे कि कोयला में पत्थर नहीं जाए। आगे से इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी