परासकोल में पचास श्रमिकों ने ली बीएमएस की सदस्यता

उखड़ा लोकसभा चुनाव में दूसरी बार आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा को जीत मिली है। आसनसोल संसद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:41 AM (IST)
परासकोल में पचास श्रमिकों ने ली बीएमएस की सदस्यता
परासकोल में पचास श्रमिकों ने ली बीएमएस की सदस्यता

उखड़ा : लोकसभा चुनाव में दूसरी बार आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा को जीत मिली है। आसनसोल संसदीय क्षेत्र में ईसीएल का कोलियरी क्षेत्र जारी है। जहां भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया है। इस क्रम में बुधवार को काजोड़ा क्षेत्र के परासकोल कोलियरी पश्चिम में बीएमएस से संबद्ध खान श्रमिक कांग्रेस की सभा हुई, जहां पचास श्रमिकों ने बीएमएस की सदस्यता ली। सभी को बीएमएस के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तापस कुमार घोष तथा महासचिव धनंजय पांडे ने झंडा पकड़ाया।धनंजय पांडे ने कहा कि कोल इंडिया में बीएमएस सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है, जो श्रमिकों के हित में हमेशा काम किया है। आगे भी हम अपने दायित्व को निभाएंगे। उन्होंने कहा कोल इंडिया की ओर से श्रमिकों के लिए आवास मरम्मत का स्कीम आया था, जिसमें नियम के अनुसार काम नहीं हुआ एवं रुपयों की बर्बादी हुई। इसमें व्यापक पैमाने पर धांधली हुई, जिसकी जांच की मांग हमलोग कर रहें है एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर जीत मोहम्मद, शेख जुम्मन, शैलेष, मो. अशरफ अली, राज किशोर ठाकुर, बिहारी दास, उत्तम बाउरी, एमडी निजाम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी