मेधावी छात्रों को दी जाएगी सिविल सर्विसेज की को¨चग

दुर्गापुर : सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में पश्चिम व‌र्द्धमान जिले के छात्र भी बेहतर प्रदर्शन कर आगे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jul 2017 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jul 2017 12:15 AM (IST)
मेधावी छात्रों को दी जाएगी सिविल सर्विसेज की को¨चग
मेधावी छात्रों को दी जाएगी सिविल सर्विसेज की को¨चग

दुर्गापुर : सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में पश्चिम व‌र्द्धमान जिले के छात्र भी बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़े इसके लिए महकमा प्रशासन की ओर से कोचिंग व्यवस्था शुरू की जा रही है। जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। विद्यार्थियों से इसके लिए आवेदन मांगा गया है। दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में यह को¨चग चलाने की योजना है।

पश्चिम व‌र्द्धमान के जिला शासक व दुर्गापुर के एसडीएम शंख सांतरा के प्रयास से यह किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आइएएस, आइपीएस व डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देंगे। इसमें कैसे परीक्षा की तैयारी करें जिससे उन्हें सफलता मिले इसका गुर सिखाएंगे। महकमा प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम को काफी सराहनीय बताया जा रहा है। पहले से ही व‌र्द्धमान, वीरभूम आदि जिलों में प्रशासन की ओर से मुफ्त में कोचिंग चलाया जा रहा है। जिसके बाद अब दुर्गापुर में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। महकमा शासक ने बताया कि मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुक्ल पब्लिक सर्विस कमिशन, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की को¨चग दी जाएगी। पश्चिम व‌र्द्धमान के जिला शासक शाशंक सेठी के निर्देश पर कैरियर गाइडेंस अकादमी के नाम पर यह कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है। पहले चरण में पचास छात्र-छात्राओं का को¨चग के लिए चयन किया जाएगा। छात्र-छात्रा चौदह जुलाई से 18 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं।अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से को¨चग शुरू होगी। जिसमें आइएएस, आइपीएस व अन्य अधिकारी कोचिंग देंगे। को¨चग के लिए कमेटी भी बनाई गई है। जिसका मुख्य मार्गदर्शक जिलाशासक शशांक सेठी होगी। जबकि चेयरमैन चेयरमैन शंख सांतरा को बनाया गया है। इसके अलावा अभिजीत सामंत, मधुमिता मुखर्जी, मानस कुमार पांडा, शुभ ¨सह राय, ए बनर्जी, इंद्रजीत चटर्जी आदि है।

chat bot
आपका साथी