फर्जी नामांकन पत्र लेकर एनबीएमसीएच में पहुंचे थे डॉक्टर बनने, जाना पड़ा थाना

सिलीगुड़ी स्थित एनबीएमसीएच (नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल) में उस समय एक युवक फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्लास करने गया। पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 11:29 PM (IST)
फर्जी नामांकन पत्र लेकर एनबीएमसीएच में पहुंचे थे डॉक्टर बनने, जाना पड़ा थाना
फर्जी नामांकन पत्र लेकर एनबीएमसीएच में पहुंचे थे डॉक्टर बनने, जाना पड़ा थाना

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]: एनबीएमसीएच (उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल) में गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक फर्जी नामांकन पत्र लेकर क्लास करने पहुंच।जांच में नामांकन पत्र फर्जी पाए जाने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एनबीएमसीएच के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक ने गुरुवार को प्राचार्य कार्यालय में जाकर कहा कि उसने यहां पर एमबीबीएस में एडमिशन कराया है, क्लास करने के लिए आया है। इस दौरान जब उससे कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वे जाली पाए गए। बताया गया कि युवक ने एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए 76 हजार रुपये भुगतान करने की बात कही। इस बारे में एनबीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. समीर घोष राय ने बताया कि युवक के प्रवेश के दस्तावेजों की जांच करने के पाया गया कि वे नकली हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना एनबीएमसीएच पुलिस आउटपोस्ट को देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई। इसके आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है। 

chat bot
आपका साथी