बच्चों के सुरक्षित भविष्य पर हुई चर्चा

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी यंग इंडियंस (वाईआई )ने मासूम शिखर सम्मेलन 2021 के दूसरे संस्करण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 09:44 PM (IST)
बच्चों के सुरक्षित भविष्य पर हुई चर्चा
बच्चों के सुरक्षित भविष्य पर हुई चर्चा

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: यंग इंडियंस (वाईआई )ने मासूम शिखर सम्मेलन 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। शिखर सम्मेलन ने नेताओं, परिवर्तन निर्माताओं, युवाओं, उद्योग और हितधारकों को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और बच्चों को सुरक्षित रखने पर बातचीत के लिए एक साथ लाया। शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए युवा भारतीयों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पुरुष और महिला दोनों मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएं और इस दिशा में संतुलित दृष्टिकोण रखने के लिए युवा भारतीयों को बधाई दी। सीआईआई यंग इंडियंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने कहा कि यह मासूम शिखर सम्मेलन बच्चों को सुरक्षित रखने के भविष्य पर बहु-हितधारक संवाद और चर्चा को सक्षम करने वाला एक अनूठा मंच था।

---------- जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: यंग इंडियंस (वाईआई )ने मासूम शिखर सम्मेलन 2021 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। शिखर सम्मेलन ने नेताओं, परिवर्तन निर्माताओं, युवाओं, उद्योग और हितधारकों को बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और बच्चों को सुरक्षित रखने पर बातचीत के लिए एक साथ लाया। शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए युवा भारतीयों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पुरुष और महिला दोनों मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएं और इस दिशा में संतुलित दृष्टिकोण रखने के लिए युवा भारतीयों को बधाई दी। सीआईआई यंग इंडियंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने कहा कि यह मासूम शिखर सम्मेलन बच्चों को सुरक्षित रखने के भविष्य पर बहु-हितधारक संवाद और चर्चा को सक्षम करने वाला एक अनूठा मंच था।

chat bot
आपका साथी