गोपाष्टमी पर गोशाला में की गई गायों की पूजा

गोपाष्टमी के अवसर पर शहर में गुरुवार को गायों की पूजा कर सुख शांति की कामना की गई। श्रीदार्जिलिंग सिलीगुड़ी गोशाला में पूजा करने वालों की लंबी लाइन लगी रही।

By Edited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:30 PM (IST)
गोपाष्टमी पर गोशाला में की गई गायों की पूजा
गोपाष्टमी पर गोशाला में की गई गायों की पूजा
 सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]।गोपाष्टमी के अवसर पर शहर में गुरुवार को गायों की पूजा कर सुख-शांति की कामना की गई। गायों को टीका लगाकर उनके पैर धोए गए और गुड़,चना खिलाया गया। इस मौके पर श्रीदार्जिलिंग सिलीगुड़ी गोशाला परिसर और तीनबती मोड़ स्थित गोशाला में पूजा करने वालों की लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक रही। ऐसी लोक मान्यता है कि गायों की परिक्रमा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। इसलिए परिक्रमा करने से सारे देवी-देवता प्रसन्न हो जाते हैं। सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है। इतना ही नहीं शुक्रवार की सुबह आठ बजे श्रीदार्जिलिंग सिलीगुड़ी गोशाला से प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर लोगों से गायों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की गई। वहीं गाय प्रेमियों ने भजन-कीर्तन भी पेश किए।
chat bot
आपका साथी