एनबीएमसीएच में बढ़ेगी बेड्स की संख्या

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने के संकेत स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हैं। अभी कम बेड होने के कारण अधिकतर मरीजों को फर्श पर ही जगह मिलती है।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:20 AM (IST)
एनबीएमसीएच में बढ़ेगी बेड्स की संख्या
एनबीएमसीएच में बढ़ेगी बेड्स की संख्या
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाए जाने के संकेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। अभी कम बेड होने के कारण अधिकतर मरीजों को फर्श पर ही जगह मिलती है।

अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राज्य अतिथि निवास में स्वास्थ्य निदेशक अजय चक्रवर्ती, चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रदीप मित्र व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजीव सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मेडिकल अस्पताल में बेडों की समस्या का मुद्दा उठाया गया।

बताया गया कि यहा पर 599 बेड्स हैं, जबकि हर समय एक हजार से 1200 तक मरीज रहते हैं। इस वजह से फर्श पर रखकर मरीजों का इलाज कराना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी