दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू मिला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के निकट आसीघर इलाके में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 09:32 PM (IST)
दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू मिला
दुर्लभ प्रजाति का सफेद उल्लू मिला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर के निकट आसीघर इलाके में शनिवार को दुर्लभ प्रजाति का एक सफेद उल्लू पाया गया। उल्लू स्थानीय एक दुकान के पास घायल अवस्था में पड़ा था। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। डाबग्राम क्षेत्र के वनकर्मी मौके पर पहुंचे व उल्लू को ले गए। बताया गया है कि प्राथमिक उपाचर करने के बाद उल्लू को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वनकर्मियों ने बताया कि खूब संभव है कि अन्य पक्षियों ने उल्लू को घायल किया है क्योंकि दिन में उल्लू को नजर नहीं आता है। सो, वह जहां होता है वहीं पड़ा रहता है। वहीं, अन्य पक्षी उसे मार-मार कर लहूलुहान कर देते हैं।

chat bot
आपका साथी