भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा- तृणमूल कार्यकर्ता उनके एजेंट को धमका रहे हैं

Lok Sabha Election Phase 7 कोलकाता नॉर्थ से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जादवपुर में बिजॉयगढ़ शिक्षाशास्त्र फॉर गर्ल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:10 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 10:10 AM (IST)
भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा- तृणमूल कार्यकर्ता उनके एजेंट को धमका रहे हैं
भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा- तृणमूल कार्यकर्ता उनके एजेंट को धमका रहे हैं
कोलकाता, एएनआई। कोलकाता नॉर्थ से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जादवपुर में बिजॉयगढ़ शिक्षाशास्त्र फॉर गर्ल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के तहत नौ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। कोलकाता उत्तर से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने जादवपुर के शिक्षा निकेतन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  

जानकारी के अनुसार उत्तर कोलकाता लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि कई बूथों में उनके एजेंट को बैठने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता उनके एजेंट को धमका रहे हैं। विजयगढ़ इलाके में मतदान करने के बाद बातचीत में सिन्हा ने कहा कि एजेंट को नहीं बैठने देने के संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। हालांकि अब तक इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया गया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी