कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने किया ट्वीट, सब ठीक है

कोविड-19 से संक्रमित भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी को शनिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने किया ट्वीट, सब ठीक है
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने किया ट्वीट, सब ठीक है

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोविड-19 से संक्रमित भारतीय जनता पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी को शनिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर है।बताते चलें कि शुक्रवार उनकी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव चटर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उन्हें हल्का बुखार है। उन्होंने कहा, “आज सुबह मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई, हल्का बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से पृथक-वास में हूं। मैं सभी को जानकारी देती रहूंगी। सब ठीक है।” 

I have tested postive for Covid19 this morning, having mild fever and was in self-isolation for the past one week. I will keep everyone posted. All is well.— Locket Chatterjee (@me_locket) July 3, 2020

अभिनय का करियर छोड़ कर राजनीति में आई चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से लोकसभा सदस्य हैं। गौरतलब है कि बंगाल में महाराष्ट्र व दिल्ली की तरह बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। शनिवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया और पहली बार 700 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 743 नए मामले आए एवं 19 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले और मौतें हैं। इससे पहले लगातार पांच दिनों कोरोना के 600 से ज्यादा नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21231 हो गया है जिनमें 6329 एक्टिव केस है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 14166 हो गई है।

chat bot
आपका साथी