37 नंबर वार्ड में चला 'दीदी के बोलो' अभियान

फोटो जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव द्वारा अपने डाबग्राम-फू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:50 PM (IST)
37 नंबर वार्ड में चला 'दीदी के बोलो' अभियान
37 नंबर वार्ड में चला 'दीदी के बोलो' अभियान

फोटो :

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव द्वारा अपने डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड में चलाया गया 'दीदी के बोलो' अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दिन 37 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाके में रैली निकाल कर उन्होंने घर-घर जनसंपर्क किया। लोगों की शिकायतों व सुझावों को सुना एवं हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कार्यकर्ता-समर्थकों संग बैठक की।

इससे पूर्व सोमवार रात उन्होंने स्थानीय निवासी देबू साहा के घर रात्रि विश्राम किया था। इस दिन जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच 'दीदी के बोलो' अभियान के स्टीकर व कार्ड वितरित किए गए। 'दीदी के बोलो' अभियान के कार्ड व स्टीकर पर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधे संपर्क कर सकने का मोबाइल नंबर 9137091370 एवं वेबसाइट एड्रेस डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट दीदीकेबोलो डॉट कॉम अंकित है। इन संपर्को के माध्यम से कोई भी व्यक्ति दीदी यानी ममता बनर्जी के पास अपनी शिकायतें, सुझाव आदि पहुंचा सकता है। उन्होंने सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की है। मंत्री ने बताया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में यह उनका पांचवां 'दीदी के बोलो' अभियान था। इससे पूर्व वह डाबग्राम-1, सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड, 35 नंबर वार्ड व डाबग्राम-2 में इस अभियान को अंजाम दे चुके हैं। इन अभियानों में सैकड़ों समर्थक सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी