तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

कांग्रेस पर तृणमूल कार्यकर्ता अल्लाउद्दीन शेख(55) की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 10:25 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 10:25 AM (IST)
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

मालदा, संवाद सूत्र। कांग्रेस पर तृणमूल कार्यकर्ता अल्लाउद्दीन शेख(55) की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार रात की मालदा के हरिशचंद्रपुर थाना के मालिउर ग्राम पंचायत के तिउरपाड़ा इलाके की है।

गौरतलब है कि अल्लाउद्दीन पेशे से कृषक है। उसकी बेटी जारेखा बीबी ने बताया कि मेरे पिता पंचायत चुनाव में तृणमूल की उम्मीदवार राहेना बीबी के लिए प्रचार-प्रसार करते थे। हमारे परिवार को लगातार कांग्रेस में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

मेरे पिता गुरुवार का काम से लौटकर पास के बाजार में घर का सामान लाने गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ता साईदुर व उनके साथियों ने मेरे पिता को बीच सड़क पर रोककर उन्हें बेरहमी से पीटा। इसके बाद उनके पेट में चाकू मार दिया।

गंभीर हालत में पहले स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। इसकी सूचना मिलते ही तृणमूल के जिला अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी घटनास्थल पर पहुंचे। जिला अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी ने बताया कि पंचायत के चुनाव परिणाम के बाद से इलाके में गंदी राजनीति हो रही है।

हमारे कार्यकर्ताओं व विजयी उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है। वहीं कांग्रेस के महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यह आपसी गुटबाजी का नतीजा है। शासक दल के लोग आपस में खुद लड़ रहे है। कांग्रेस इस तरह की राजनीति नहीं करती।

chat bot
आपका साथी