अंधेरे में आने-जाने के लिए विवश हैं दलगांव रेल स्टेशन के यात्री Darjeeling News

दलगांव स्टेशन पर यात्री विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। दिल्ली कोलकाता सिलीगुड़ी समेत कई शहरों के लिए ट्रेन यहीं से गुजरती है। अंधेरा होने से दिक्कतें है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 02:34 PM (IST)
अंधेरे में आने-जाने के लिए विवश हैं दलगांव रेल स्टेशन के यात्री Darjeeling News
अंधेरे में आने-जाने के लिए विवश हैं दलगांव रेल स्टेशन के यात्री Darjeeling News

वीरपाड़ा, संवाद सूत्र। एनएफ रेलवे के दलगांव स्टेशन पर यात्री विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। यहां से प्रतिदिन डुवार्स के हजारों यात्री सफर करते हैं। जानकारी के अनुसार  दलगांव रेल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर लाइट लगाने के बावजूद काफी दिनों से लाइट नहीं जल रही है। इससे सिलीगुड़ी व दूसरे इलाके से आने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

अंधेरे में ही यात्रियों को ट्रेन से उतरना व चढ़ना पड़ रहा है। इसके अलावा अंधेरे का फायदा उठाकर स्टेशन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यात्रियों की माने तो अधिकांश समय में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन लगती है।

दिल्ली, कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत कई शहरों के लिए ट्रेन यहीं से गुजरती है। लेकिन वर्तमान समय में अंधेरा होने से दिक्कतें बढ़ गई है। वीरपाड़ा, जटेश्वर, मदारीहाट, रंगालीबाजना, एथेलबाड़ी, शिशुबाड़ी समेत 19 चाय बागानों के लाखों यात्री मुख्य तौर पर दलगांव रेल स्टेशन पर निर्भर करते हैं। रिटायर्ड शिक्षक जगन्नाथ भौमिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम होने पर वे लोग यहां घूमने आते हैं। लेकिन प्लटेफार्म पर अंधेरा होने की वजह से समस्या होती है।

सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जाने वाली इंटर सिटी के यात्री रात को आठ बजे दलगांव स्टेशन उतरते हैं, पर अंधेरा होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी होती है। इस बारे में दलगांव रेल स्टेशन के अधीक्षक राम प्रसाद मंडल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही प्लेटफॉर्म पर लाइट ठीक किया गया था। फिर से खराब हो गई है। जल्द ही लाइट ठीक कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी