उत्तर बंग उत्सव के तहत आयोजित हाफ मैराथन में शिलांग के तीर्थ पुण अव्वल

उत्तर बंग उत्सव की कड़ी में आयोजित 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन रविवार सुबह सिलीगुड़ी में संपन्न हुई। इसमें शिलांग के तीर्थ पुण (59:37:45) प्रथम हुए।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 12:49 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:49 PM (IST)
उत्तर बंग उत्सव के तहत आयोजित हाफ मैराथन में शिलांग के तीर्थ पुण अव्वल
उत्तर बंग उत्सव के तहत आयोजित हाफ मैराथन में शिलांग के तीर्थ पुण अव्वल

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। उत्तर बंग उत्सव की कड़ी में आयोजित 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन रविवार सुबह सिलीगुड़ी में संपन्न हुई। इसमें शिलांग के तीर्थ पुण (59:37:45) प्रथम हुए। शिलांग के ही अनीश थापा मगर ने (01:00:20) द्वितीय व कालिम्पोंग के सरोज मंगर ने (01:04:40) मैं दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों को पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 1.25 लाख रुपये, 65 हजार रुपये व 35 हजार रुपये के चेक दिए गए।

सिलीगुड़ी में आयोजित हाफ मैराथन में शामिल प्रतिभागी।

    चौथे स्थान पर इलाहाबाद के राजेंद्र कुमार बिंद ने 15 हजार व पांचवें स्थान पर सिलीगुड़ी के मानिक कर्मकार ने सात हजार रुपये का इनाम पाया। सर्वश्रेष्ठ-10 के बाकी पांच प्रतियोगियों को पांच-पांच हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए गए। इस हाफ मैराथन में देश के विभिन्न जगहों से 125 प्रतियोगियों ने भाग लिया। 

हाफ मैराथन में शामिल लोग।

    इसी दिन, अलग से आयोजित आठ किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में कालिम्पोंग के विकास भुजेल व महिला वर्ग में नक्सलबाड़ी के हाथीघीसा की रेखा सरकार अव्वल हुई। इन दोनों को प्रथम पुरस्कार पांच-पांच हजार रुपये दिए गए। इन दोनों वर्गों में सर्वश्रेष्ठ पांच-पांच प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौड़ में पुरुष वर्ग में 800 व महिला वर्ग में 150 प्रतियोगियों ने भाग लिया।  

    इसके अलावा चार किलोमीटर का ड्रीम रन भी आयोजित हुआ। इसमें लगभग चार हजार प्रतियोगी सम्मिलित हुए। इसके प्रतिभागियों को टी-शर्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी हुई। उसमें सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

   उत्तर बंग उत्सव की कड़ी में उत्तर बंग उत्सव कमेटी द्वारा अग्रणी संघ की मेजबानी में इसका आयोजन किया गया था। सुबह-सुबह हाशमी चौक से इस दौड़ का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर बंग उन्नयन परिषद के चेयरमैन व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ किया। पुरस्कार समारोह में भी मुख्य अतिथि वही रहे व उत्कृष्ट प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान मैराथन कमेटी के अध्यक्ष काजल सरकार, उपाध्यक्ष स्वपन घोष व सचिव प्रसेनजीत राय समेत अन्य कई उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी