एनजेपी स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

-खोजी कुतों की मदद से हो रही है चेकिंग -बागडोगरा एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर भी अलर्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:14 PM (IST)
एनजेपी स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा
एनजेपी स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

-खोजी कुतों की मदद से हो रही है चेकिंग

-बागडोगरा एयरपोर्ट और अन्य स्थानों पर भी अलर्ट

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता : गणतंत्र दिवस को देखते हुए एनजेपी रेल प्रशासन तथा रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म पर जाने वाले जगह को पूरी तरह से घेराबंदी कर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही। एनजेपी स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की चेकिंग भी की जा रही है। आरपीएफ द्वारा डॉग स्क्वॉड के खोजी कुत्तों की मदद से ट्रेनों और प्ल्ेाटफार्म पर जांच की जा रही है।

दार्जिलिंग मेल समेत सभी ट्रेनों में जांच की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में यात्रियों के बैग समेत अन्य सामनों की भी गहन जांच की जा रही है। आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही ना हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।

इसके अलावा बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। एयरपोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों पर सीआएसएफ के जवानों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। दूसरी ओर शहर में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विभिन्न स्थानों पर नाका चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस खासकर बाइक सवारों पर कड़ी नजर रख रही है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि शहर के प्रमुख बाजार और भीड़ भाड़ वाली जगह पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सबको सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। भारत-बांग्लादेश सीमा और भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी