पूर्व पार्षद के बंद घर में धावा बोल चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ

सिलीगुड़ी में पुलिस के लाख प्रयास के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब पूर्व पार्षद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:16 AM (IST)
पूर्व पार्षद के बंद घर में धावा बोल चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ
पूर्व पार्षद के बंद घर में धावा बोल चोरों ने लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 12 के पूर्व पार्षद सह अधिवक्ता रहे स्व. उत्पल सरकार के बंद पड़े घर में चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
वार्ड पार्षद नांटू पाल ने बताया कि गुरुवार को उनके घर में चोरी की घटना की जानकारी मिली। पुलिस को सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि आठ माह पूर्व ही उत्पल सरकार की मौत हो गई थी। उनका परिवार इन दिनों बाहर रहता है। बाहर का दरवाजा ठीक ही था, परंतु पीछे का दरवाजा और ग्रिल तोड़कर चोरी की गई है। परिवार के आने के बाद यह पता चल पाएगा कि यहां से क्या-क्या चोरी हुआ है। एक टीवी, जेवरात और कुछ मंहगी सामग्री चोरी होने के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं।
डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। इसको लेकर पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है।  
chat bot
आपका साथी