प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 को सिलीगुड़़ी में प्रस्तावित सभा पर संशय बरकरार

भाजपा द्वारा पहले से घोषित 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। प्रशासन कुछ बोल नहीं रहा है। भाजपा नेताओं की भी यही स्थिति है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:47 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 को सिलीगुड़़ी में प्रस्तावित सभा पर संशय बरकरार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 को सिलीगुड़़ी में प्रस्तावित सभा पर संशय बरकरार
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलीगुड़ी में 16 दिसंबर को होने वाली जनसभा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। पुलिस और जिला प्रशासन स्तर कोई वरीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। दूसरी ओर, पार्टी के स्तर पर भी कोई वरीय नेता उनके आने की तिथि को लेकर प्रतिबद्ध नजर नहीं आ रहा है। भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत रॉय चौधरी ने कहा कि पीएम की सभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। जनसभा का दिन दो-चार दिन आगे बढ़ सकता है, लेकिन आएंगे जरूर।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेताओं ने कावाखाली के निकट एक मैदान का निरीक्षण किया था, जहां पर प्रधानमंत्री की सभा होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी।
हालांकि सात दिसंबर को कूचबिहार से शुरू की जाने वाली रथयात्रा के लिए अनुमति नहीं मिलने के बाद सिलीगुड़ी में 16 दिसंबर को होने वाली पीएम की सभा को लेकर अनिश्चितता के माहौल बना हुआ है। पार्टी सूत्रों की माने तो अब कलकत्ता हाईकोर्ट के डिविजन बेंच द्वारा रथयात्रा के लिए सिंगल बेंच की ओर से रोक लगाए जाने के आदेश को रद करते हुए राज्य सरकार से बात करने की बात कही गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रथयात्रा के लिए नई तिथि घोषित होने के बाद ही सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए समय निर्धारित किए जाने की संभावना है।  
chat bot
आपका साथी