कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 10:27 AM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 10:27 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल के बहार प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी। चुनाव परिणाम के मद्देनजर उत्तर बंगाल के सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बड़ा दी गई है। ग्रामीण इलाकों में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। टीएमसी खेमे में इस बात को लेकर उत्साह का माहौल है कि पंचायत चुनाव में उनकी भारी जीत होगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव परिणाम की परवाह किए बिना कर्नाटक में येदुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिए जाने से खुश नजर आए। जबकि माकपा हार से आशंकित होकर पंचायत चुनाव में टीएमसी की मनमानी पर रोष प्रकट कर रही थी। उत्तर बंगाल के एडीजे अजय नंदा का कहना है कि सभी जिलों में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जा रहा है। आज से पवित्र रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए सभी थानों की पुलिस को इलाके में गश्त तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। असामाजिक तत्वों से कड़ाई के साथ पुलिस पेश आएगी। समाचार दिए जाने तक कहीं से भी चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की सूचना नहीं थी।

chat bot
आपका साथी