चामलिंग राज के खिलाफ एकजुट हो दल: एसएनपी

सिक्किम नेशनलाइज्ड पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 10:42 AM (IST)
चामलिंग राज के खिलाफ एकजुट हो दल: एसएनपी
चामलिंग राज के खिलाफ एकजुट हो दल: एसएनपी

गगटोक, [जागरण संवाददाता]। सिक्किम नेशनलाइज्ड पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया है। पार्टी अध्यक्ष बिराज अधिकारी ने बताया कि पार्टी सिक्किम के नागरिकों को सविधान द्वारा प्रदान किए गए विशेष प्रावधान 371 (एफ) के तहत समान अधिकार दिलाने के पक्ष मे है।

उन्होने कहा कि राज्य मे मात्र लेप्चा, भूटिया व नेपाली तीन जाति के लोग ही असली नागरिक है। इन तीन जातियों को समान अधिकार देने की शर्त के आधार पर ही राज्य का विलय हुआ था। हालांकि वर्तमान मे आरक्षण व संबंधित कई प्रावधानो के चलते सिक्किम के नेपाली समुदाय, जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी आदि मे विभाजन हुआ है। ऐसे मे नेपाली समुदाय पूरी तरह से अलग थलग पड़ गया है। जिसमे क्षेत्री व बाहुन समुदाय को कई अधिकारो से वचित रखा गया है। अधिकारी ने इन समुदायों को भी समान अधिकार दिलाने के पक्ष में राजनैतिक कार्यक्रमों में तेजी लाने के संकेत दिए है। उन्होनें कहा कि राज्य में इस मुहिम मे पूर्ण सफलता प्राप्त करने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों को एकजुट भी होना आवश्यक है। पार्टी प्रमुख ने बताया कि इस रणनीति से ही हम चामलिंग राज का अंत कर पाऐगे। 

chat bot
आपका साथी