शेरपा एसोसिएशन ने सफाई अभियान चलाया

अपने गाव-घर को सफाई से रखने के उद्देश्य से एक अभियान के तहत रविवार को वार्ड नंबर सात में सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:21 AM (IST)
शेरपा एसोसिएशन ने सफाई अभियान चलाया
शेरपा एसोसिएशन ने सफाई अभियान चलाया

जागरण संवाददाता,कर्सियाग : अपने गाव-घर को सफाई से रखने के उद्देश्य से एक अभियान के तहत रविवार कर्सियाग नगरपालिका के वार्ड नंबर सात में शेरपा एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान। इस आशय कि जानकारी देते हुए वार्ड नंबर सात के कमिश्नर व शेरपा एसोसिएशन के सचिव श्याम शेरपा ने बताया कि इस अभियान के तहत वार्ड नंबर सात से वार्ड नंबर छह स्थित राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते की सफाई सहित गोम्पा तक जाने वाले रास्ते की सफाई व मरम्मत कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष रोपित किए गए वृक्षों के आसपास रहे घास आदि को भी गाड्ने का कार्य किया गया। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि रास्ते के किनारे घास अत्यधिक बढ़ जाने से राम मंदिर की ओर जाने वाले भक्तों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखकर यह कार्य किया गया। इस कार्य में शेरपा एसोसिएशन के अध्यक्ष दावा शेरपा सहित काफी मात्रा में युवाओं की जमात व गोम्पा कमेटी के महिला सदस्यों ने अहम भूमिका अदा किया था।श्याम शेर्पा ने बताया कि यदि भविष्य में किसी भी संघ -संस्था या क्लबों के तत्वावधान में सफाई अभियान का आयोजन किया गया तो,इस एसोसिएशन की ओर से पूर्ण सहयोग पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी