नक्सलबाड़ी में चार लाख रुपये की लकड़ी जब्त

नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को हाथीघीसा में एक मकान में छापेमारी कर लगभग चार लाख रुपये मूल्य की लकड़ी बरामद कर ली। इस दौरान मकान मालिक भागने में सफल रहा।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 11:16 AM (IST)
नक्सलबाड़ी में चार लाख रुपये की लकड़ी जब्त
नक्सलबाड़ी में चार लाख रुपये की लकड़ी जब्त
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी की नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को हाथीघीसा से लगभग चार लाख रुपये मूल्य की साल (सखुआ) की लकड़ी बरामद की। इस लकड़ी को घर में छुपाकर रखा गया था।
घर के मालिक शंकर उरांव को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। टुकरिया फॉरेस्ट की टीम को बुलाकर बरामद लकड़ी को उसे सौंप दिया गया है। नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी तपन कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह खबर मिली थी कि हाथीघीसा में एक लकड़ी दुकान के मालिक ने अपने घर में लाखों रुपये की चोरी की लकड़ी को रखा है। तुरंत पुलिस टीम ने शंकर उरांव की दुकान के पीछे स्थित घर में छापेमारी कर लकड़ी बरामद कर ली। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि शंकर उरांव आसपास के जंगल से सखुआ लकड़ी की चोरी कराता था। बाद में लकड़ियों को बिहार समेत अन्य जिलों में महंगे दामों में बेच देता था। नक्सलबाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी संख्या में सखुआ के पेड़ हैं। लकड़ी चोरी और तस्करी के पीछे बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है। इसके पहले भी अटल चाय बागान से तस्करी ले जाने के दौरान दो पिकअप वैन लकड़ी को पुलिस ने जब्त किया था।
chat bot
आपका साथी