केरल बाढ़ राहत कोष में भेजा 15 लाख रुपये

किसी स्कूल ने सात हजार, किसी ने 20 हजार, किसी ने 50 हजार, किसी ने लाख, डेढ़ लाख व दो लाख रुपये तक की सहायता दी है।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:19 AM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:20 AM (IST)
केरल बाढ़ राहत कोष में भेजा 15 लाख रुपये
केरल बाढ़ राहत कोष में भेजा 15 लाख रुपये
सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। केरल के बाढ़ प्रभावितों की मदद के सिलसिले में उत्तर बंगाल के सीबीएसइ स्कूलों के संयुक्त मंच नॉर्थ बंगाल सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स (एनबीएसएससी) की ओर से 15 लाख रुपये दिए गए हैं।

सिलीगुड़ी मॉडल हाईस्कूल (गुरुंग बस्ती) के प्राचार्य व एनबीएसएससी के अध्यक्ष डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि हमारे एनबीएसएससी के सदस्य स्कूलों में से 20 स्कूलों की ओर से ये सहायता राशि दी गई है।

किसी स्कूल ने सात हजार, किसी ने 20 हजार, किसी ने 50 हजार, किसी ने लाख, डेढ़ लाख व दो लाख रुपये तक की सहायता दी है।

सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष दोनों में चेक व डिमाड ड्राफ्ट के माध्यम से दी गई है। उन्होंने बताया कि हम सीबीएसइ स्कूल केवल शिक्षा सेवा तक ही सीमित नहीं है बल्कि आपदा की स्थिति में भी समाज और देश की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।

chat bot
आपका साथी