बरूईपुर में सड़क दुर्घटना, दो मछली व्यवसायियों की मौत

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना अंतर्गत पद्मापुकुर मोड़ के पास सोमवार हुई सड़क दुर्घटना में दो मछली व्यवसायियों की मौत हो गयी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 01:11 PM (IST)
बरूईपुर में सड़क दुर्घटना, दो मछली व्यवसायियों की मौत
बरूईपुर में सड़क दुर्घटना, दो मछली व्यवसायियों की मौत
कोलकाता, जेएनएन। दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना अंतर्गत पद्मापुकुर मोड़ के पास सोमवार  हुई सड़क दुर्घटना में दो मछली व्यवसायियों की मौत हो गयी।

मृतक में एक व्यक्ति की पहचान प्रकाश सरदार के रूप में हुई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह सोमवार को भी ऑटो से सोनारपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर मछली खरीदने कुछ मछली विक्रेता जा रहे थे। इसी दौरान बारुईपुर थाना अंतर्गत पद्मपुकुर के पास कोलकाता से आ रही एक मिनी ट्रक ने मछली व्यवसायियों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो मछली व्यवसायियों मौत हो गयी। मृतकों का घर बारुईपुर थाना अंतर्गत गोचरण इलाके में बताया जा रहा है। 

घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि ऑटो चालक भी ऑटो छोड़कर मौके से भाग गया। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

chat bot
आपका साथी