दस्तावेज जमा,जांच कर रही है पुलिस

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पब में लगे नो शर्ट नो सर्विस फॉर गाइज और नो शर्ट फ्री ड्रिंक्स फा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 09:26 PM (IST)
दस्तावेज जमा,जांच कर रही है पुलिस
दस्तावेज जमा,जांच कर रही है पुलिस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पब में लगे नो शर्ट नो सर्विस फॉर गाइज और नो शर्ट फ्री ड्रिंक्स फॉर ग‌र्ल्स के आपत्तिजनक पोस्टर को हटाये जाने की मांग पर युवती और उसके पिता के साथ पब प्रबंधन द्वारा की गई मारपीट की घटना हर दिन के साथ तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच कर रही भक्ति नगर थाना पुलिस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार वॉर्थ दी हाइप पब प्रबंधन ने लाइसेंस व अन्य संबंधित दस्तावेज के साथ थाने में हाजिरी लगाई है। पुलिस दस्तावेजों की जांच में जुटी है। दस्तावेज भक्ति नगर थाने में जमा हुआ है।

यहां बताते चलें कि बीते 25 दिसंबर की रात शहर के सेवक रोड स्थित प्लैनेट मॉल के वॉर्थ दी हाइप पब में आपत्ति जनक पोस्ट को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्राहक युवती व उसके पिता के साथ पब प्रबंधन का भारी विवाद हो गया। हाथापाई में युवती व उसके पिता गंभीर रुप से चोटिल हुए हैं। घटना के अगले दिन पीड़ित युवती व उसके पिता ने भक्ति नगर थाना समेत जलपाईगुड़ी जिला शासक, आबकारी विभाग, राज्य की मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री के पास पहुंची शिकायत से दबाव में आई भक्ति नगर थाना पुलिस ने फौरन पब का सीसीटीवी फूटेज जब्त कर मामले की जांच शुरु की। इसी क्रम में भक्ति नगर थाना पुलिस ने पब प्रबंधन को लाइसेंस व अन्य संबंधित कागजात जमा कराने का नोटिस जारी किया था। पुलिस सूत्रों की माने तो शनिवार को वॉर्थ दी हाइप पब प्रबंधन पुलिस द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक मांगे गए दस्तावेजों को भक्ति नगर थाना पुलिस के समक्ष जमा कराया है।

chat bot
आपका साथी