पर्यटन क्षेत्र में सिक्किम प्रगतिपथ पर : सीएम पीएस तामांग

संसू.रंगपो मुख्यमंत्री पीएस तामाग ने पर्यटन क्षेत्र में राज्य की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने यु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:08 PM (IST)
पर्यटन क्षेत्र में सिक्किम प्रगतिपथ पर : सीएम पीएस तामांग
पर्यटन क्षेत्र में सिक्किम प्रगतिपथ पर : सीएम पीएस तामांग

संसू.रंगपो: मुख्यमंत्री पीएस तामाग ने पर्यटन क्षेत्र में राज्य की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं को पर्यटन उद्योग की दिशा में समृद्ध बनाने के लिए टास को उनके कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि पर्यटन उद्योग को ग्रामीण पर्यटन पर ध्यान केंद्गित करना चाहिए जहा पर्यटकों को ग्रामीण, कृषि और पारंपरिक सिक्किम की यात्रा करने और अनुभव करने का अवसर मिले । उन्होंने उक्त बातें सोमवार को स्थानीय चिंतन भवन में डोनर द्वारा प्रायोजित सिक्किम सरकार के सहयोग से कैपिसिटी बिल्डिंग टूरिज्म स्टेक होल्डर्स ऑफ सिक्किम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने टास सदस्यों से आग्रह किया कि वे सिक्किम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए और नए तरीकों से काम करना जारी रखें। उन्होंने कहा कि महामारी ने पर्यटन उद्योग को काफी हद तक बाधित किया था, हालाकि, अनलॉकिंग चरण के बाद से, सिक्किम में पर्यटन धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ा रहा है जोसभी प्रकार के व्यवसाय के लिए सकारात्मक है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर तरह से पर्यटन उद्योग की मदद करेगी। भारत के प्रमुख शहरों में सिक्किम पर्यटन के प्रचार और विपणन के लिए बजट आवंटित करने की घोषा भी मुख्यमंत्री श्री तामाग ने अपने संबोधन में कहा ।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री को पर्यटन विकास कार्यो और उद्योग के प्रति उनके पूरे समर्थन के लिए उनके योगदान के लिए टास द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामाग ने की समारोह में कैबिनेट मंत्री, सलाहकार, अध्यक्ष, अधिकारी और विशिष्टजन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी