सिक्किम रवाना हुए प्रधानमंत्री, आज जनता को देंगे बड़ा तोहफा

-बागडोगरा में भाजपा नेताओं और सिक्किम में मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने किया उनका भव्य स्वागत जागर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:25 PM (IST)
सिक्किम रवाना हुए प्रधानमंत्री, आज जनता को देंगे बड़ा तोहफा
सिक्किम रवाना हुए प्रधानमंत्री, आज जनता को देंगे बड़ा तोहफा

-बागडोगरा में भाजपा नेताओं और सिक्किम में मुख्यमंत्री-राज्यपाल ने किया उनका भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम बागडोगरा हवाई अड्डा से सिक्किम की राजधानी गंगटोक रवाना हो गए। बागडोगरा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री गौतम देव मौजूद थे। भाजपा की ओर से स्वागत करने वालों में उत्तर बंगाल के पार्टी संयोजक रथींद्र बोस, विधायक मनोज तिग्गा, जिलाध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, आनंद बर्मन, राजू दास, पार्षद खुशबू मित्तल, मालती राय समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु तथा केंद्रीय राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया भी हैं। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। सिक्किम पहुंचने पर प्रधानमंत्री की अगुवाई सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री डा. पवन कुमार चामलिंग तथा पीएमओ के जितेंद्र कुमार ने किया। वहां वे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। सोमवार की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री पाक्योंग हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। उसके आधे घंटा बाद ही प्रधानमंत्री पाक्योंग स्थित संत जेवियर स्कूल के खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह नए पाक्योंग हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से बागडोगरा के लिए रवाना होंगे। वहां से वे अपने विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। केंद्र की ओर से 2008 में पाक्योंग हवाई अड्डे की मंजूरी दी गई थी। इसके निर्माण में 350 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

chat bot
आपका साथी