West bengal Road accident: नए वर्ष के पहले ही दिन सड़क हादसे ने ली 18 जानें, विरोध में आगजनी, तोड़फोड़

Wb Road accident नर्व वर्ष के पहले दिन सूबे में 31 दिसंबर की मध्य रात से लेकर बुधवार एक जनवरी दोपहर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में 18 लोगों जाने चली गई

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 09:40 AM (IST)
West bengal Road accident: नए वर्ष के पहले ही दिन सड़क हादसे ने ली 18 जानें, विरोध में आगजनी, तोड़फोड़
West bengal Road accident: नए वर्ष के पहले ही दिन सड़क हादसे ने ली 18 जानें, विरोध में आगजनी, तोड़फोड़

कोलकाता, जागरण न्यूज नेटवर्क। नर्व वर्ष के पहले दिन सूबे में 31 दिसंबर की मध्य रात से लेकर बुधवार एक जनवरी दोपहर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में 18 लोगों जाने चली गई, जबकि छह से अधिक जख्मी हैं। सबसे भयावह हादसा पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के गलसी थाने के शिकारपुर में हुई। जहां मंगलवार की देर रात बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर जा गिरा, जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार की एक महिला व दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बालू खदान में खड़े वाहनों व वहां के दफ्तर में थोड़फोड़ की और आगे के हवाले कर दिया। वह जिम्मेदार चालक की सामूहिक पिटाई भी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करनी पड़ी। वहीं उत्तर दिनाजपुर जिला के चाकुलिया में सड़क दुर्घटना में ईस्लामपुर थाने के पुलिस अधिकारी सफिकुल ईस्लाम की मौत हो गई।

जबकि अन्य तीन हादसों में चार और लोगों की मौत हो गई। जलपाईगुड़ी में भी नव वर्ष की पार्टी मना कर बाइक से घर लौट रहे तीन युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज और वीरभूम जिले के रामपुर में भी सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना जिले के सड़क दुर्घटना में एक-एक की मृत्यु हो गई।

पूर्व ब‌र्द्धवान में घर पर गिरा ट्रक, पांच की मौत

पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के गलसी थाना क्षेत्र के शिकारपुर इलाके में एक झोपड़ी में ट्रक धक्का मारकर पलट गया। जिसमें एक ही परिवार के बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। ट्रक पर बालू लदा था। मरने वालों नाम बापी मंडल, उसकी पत्‍‌नी दोलन मंडल, बेटी नंदिनी मंडल, पुत्र अबीर मंडल और सास सुचित्रा मंडल बताया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बालू घाट पर हमला कर दिया। जहां जेसीबी मशीन, डंपर, बाइक आदि में तोड़फोड़ की। बालू घाट के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया।

दो की मौत, चार जख्मी

द्वितीय हुगली ब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने कार और बाइकों को रौंद दिया जिसके एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग जख्मी हो गए। उधर, बड़तल्ला में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर राहगीर की मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी