मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, इस दिन सूर्य मकर राशि मे करेंगे प्रवेश

मकर संक्रांति पंद्रह जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करेंगे। जिसको लेकर शहर के बाजार में रौनक दिखने लगी है। इस समय बाजार तिल चीरा मुरी गुड़ रेवड़ी सहित अन्य सामग्री से पटा हुआ नजर आ रहा है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 01:01 PM (IST)
मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, इस दिन सूर्य मकर राशि मे करेंगे प्रवेश
मकर संक्रांति पंद्रह जनवरी को मनाई जाएगी।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। मकर संक्रांति पंद्रह जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करेंगे। जिसको लेकर शहर के बाजार में रौनक दिखने लगी है। इस समय बाजार तिल, चूड़ा, मुढ़ी, गुड़, रेवड़ी सहित अन्य सामग्री से पटा हुआ नजर आ रहा है। वही मेवा इत्यादि से भी बाजार सजा हुआ है।

इस अवसर को लेकर खरीदार दुकानों में पहुंचने लगे हैं। उनका कहना है कि बहुत कम समय बचा है। इसलिए खरीदारी शुरू हो गई हैं। क्योंकि पर्व पर तिल, चीरा, मुड़ी सहित अन्य सामग्री से लड्डू बनाए जाएंगे। जिनका सेवन इस मौके पर विशेष तौर पर किया जाएगा। साथ ही दान-पुण्य में इनका उपयोग किया जाएगा। इसलिए खासकर ऐसी सामग्री की खरीदारी की जा रही है जिनके माध्यम से दान-पुण्य करने वाली सामग्री तैयार की जा सके।

वहीं दुकानदारों का कहना है कि मकर सक्रांति पर्व को लेकर बिक्री शुरू हो गई हैं। इस समय सफेद तिल180 से 240 रुपये प्रति किलो और काला तिल भी इसी दर से बिक रहा है। वहीं गुड़ पचास रुपये प्रति किलो हैं। मुढ़ी ओर चूड़ा की भी खूब मांग है। इनकी भी कीमत बढ़ी हुई नजर आ रही है। इन सबको ग्राहक खरीदने में विशेष रूची दिखा रहे हैं। अवसर को लेकर इस समय जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।

पतंग इत्यादि की बिक्री भी जोरो पर है। काफी तादाद में पतंग बिक रही है। मकर संक्रांति पर्व देश के हर कोने में किसी न रूप में मनाया जाता है। कही पर मकरसंक्रांति तो कहीं पर पोंगल के रुप मे मनाई जाती है। 

chat bot
आपका साथी