अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सूर्य नगर स्थित सिलीगुड़ी नगर निगम मैदान में मंगलवार 25 सितंबर से अं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:56 PM (IST)
अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

सूर्य नगर स्थित सिलीगुड़ी नगर निगम मैदान में मंगलवार 25 सितंबर से अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया। सिलीगुड़ी वेटेरन प्लेयर्स एसोसिएशन व सूर्य नगर फ्रेंड्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया है।

पहले दिन हुए मैच में टाई ब्रेकर के माध्यम से विनर्स क्लब कोचिंग सेंटर की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। इसने प्रतिद्वंद्वी विद्रोही कोचिंग सेंटर (भक्ति नगर) को पराजित किया। मूल समय में मैच का परिणाम 0-0 रहा। इस दिन मैच देखने को अच्छी संख्या में दर्शक जुटे। अब बुधवार को नवांकुर संघ कोचिंग सेंटर बनाम तराई मॉर्निग कोचिंग सेंटर मुकाबला होगा।

इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी व आसपास से कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर को संपन्न होगा। विजेता टीम को स्वर्गीय तापस तरफदार मेमोरियल विनर्स ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को स्वर्गीय हरिपद गोप मेमोरियल रनर्स ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजकों की ओर से वेटेरन प्लेयर्स एसोसिएशन के महासचिव सपन कुमार दे व सूर्य नगर फ्रेंड्स यूनियन के अमरचंद्र पाल ने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर सम्मिलित होने की अपील की है। इस दिन इसके उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षद कृष्णचंद्र पाल व नांटू पाल समेत अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी